Musheer Khan: बड़े भाई से आगे जाएंगे, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की अंडर-19 स्टार की तारीफ

Musheer Khan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अंडर-19 के स्टार क्रिकेटर मुशीर खान की तारीफ की। मुशीर अंडर-19 वर्ल्ड कप में लीडिंग स्कोरर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने 360 रन बनाए।

Musheer Khan

मुशीर खान (साभार- ICC World Cup)

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल की बाधा को भले ही भारतीय टीम पार नहीं कर सकी, लेकिन इसके बावजूद इस टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से एक आशा की किरण जगाई कि टीम इंडिया का भविष्य सुनहरे हाथों में है। इसी क्रम में मुशीर खान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। मुशीर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 7 मैच में 60 की बेहतरीन औसत और 98.09 की स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए।

लीडिंग रन स्कोरर में वह अपने कप्तान उदय सहारन के बाद रहे जिन्होंने सर्वाधिक 397 रन बनाए। मुशीर ने न केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी प्रभावित किया। मुशीर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटरों को खूब प्रभावित किया। उनकी बल्लेबाजी के फैन बने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी।

बड़े भाई से आगे जाएंगे मुशीर

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने मुशीर खान की जमकर तारीफ की। आकाश ने कहा 'मुझे मुशीर बेहद पसद हैं। जब उनका करियर खत्म होगा तो हो सकता है कि छोटा भाई, बड़े भाई से आगे खड़ा हो। उनके बारे में अच्छी चीज है कि उन्हें टाइमिंग उपहार में मिली है। वह स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ कुछ रोमांचित कर देने वाले शॉट्स भी खेलते हैं।

मुशीर को करना होगा सुधार

आकाश चोपड़ा ने मुशीर की तारीफ तो की लेकिन साथ ही उन्हें एक सलाह भी दी जिससे वह अपने गेम को और बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने कहा 'उन्हें अपने बैकफुट गेम पर काम करना होगा जो उनकी कमजोरी है। फाइनल में उन्हें जीवनदान मिला जबकि सेमीफाइनल में वो इसी कमजोरी के कारण स्लिप में आउट हुए। उन्हें शॉर्ट बॉल खेलने के लिए खुद को दुरुस्त करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited