Musheer Khan: बड़े भाई से आगे जाएंगे, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की अंडर-19 स्टार की तारीफ

Musheer Khan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अंडर-19 के स्टार क्रिकेटर मुशीर खान की तारीफ की। मुशीर अंडर-19 वर्ल्ड कप में लीडिंग स्कोरर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने 360 रन बनाए।

मुशीर खान (साभार- ICC World Cup)

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल की बाधा को भले ही भारतीय टीम पार नहीं कर सकी, लेकिन इसके बावजूद इस टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से एक आशा की किरण जगाई कि टीम इंडिया का भविष्य सुनहरे हाथों में है। इसी क्रम में मुशीर खान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। मुशीर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 7 मैच में 60 की बेहतरीन औसत और 98.09 की स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए।

लीडिंग रन स्कोरर में वह अपने कप्तान उदय सहारन के बाद रहे जिन्होंने सर्वाधिक 397 रन बनाए। मुशीर ने न केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी प्रभावित किया। मुशीर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटरों को खूब प्रभावित किया। उनकी बल्लेबाजी के फैन बने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी।

बड़े भाई से आगे जाएंगे मुशीर

End Of Feed