IND vs WI: मुझे नहीं पता विराट और कोहली ने क्यों लिया रेस्ट, पूर्व क्रिकेटर ने जताई निराशा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेले थे। इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यह बात उनके समझ से परे हैं। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेली है। तीसरा मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा।

virat kohli and rohit sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
  • 1 अगस्त को निर्णायक मुकाबला
  • विराट और रोहित के न खेलने पर सवाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैच की वनडे सीरीज में अब तक हुए दो मैच में टीम इंडिया की रणनीति फैंस के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स के पल्ले भी नहीं पड़ रही है। पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे तो विराट ने तो बल्लेबाजी ही नहीं की थी। रोहित 12 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

दूसरे मुकाबले में दोनों ने किया आराम

दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आराम किया और टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरी थी। उस मैच में अक्षर पटेल और संजू सैमसन को मौका मिला, लेकिन दोनों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। अब निर्णायक मुकाबले में एक बार फिर इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि क्या कोहली और रोहित प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे या फिर एक बार युवा खिलाड़ियों के कंधे पर जिम्मेदारी होगी।

आकाश चोपड़ा ने जताई निराशा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के इस रणनीति पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा 'मुझे नहीं पता रोहित और विराट को क्यों आराम दिया गया क्योंकि उन्होंने तो ज्यादा क्रिकेट में भी नहीं खेली। अगर आप देखेंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया ने 3 हफ्ते तक आराम किया था। भारत-वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच भी केवल 7 दिन में खत्म हो गए थे। उसके बाद उन्होंने केवल 1 वनडे मैच खेला। अगर आप टी20 सीरीज छोड़ना चाहते हैं तो छोड़ दीजिए। इस साल टी20 नहीं खेलेंगे तो किसी पर फर्क नहीं पड़ेंगा क्योंकि इस साल ज्यादा टी20 मैच नहीं हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited