आरोन फिंच बने अंतरारष्ट्रीय टी20 में ये कारनामा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
Aaron Finch, 3000 Runs in T20Is: ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान आरोन फिंच ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में दोहरी उपलब्धि हासिल कर ली। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Aaron Finch: Image Credit AP
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 8 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए मिले 209 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना सकी।
पूरे किए अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3 हजार रनइस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच 7 गेंद में 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। लेकिन इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में दो बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। फिंच ने जैसे ही अपनी पारी का 12वां रन बनाया वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन पूरे करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए।
98वें मैच में हासिल किया ये मुकाम
फिंच ने ये उपलब्धि करियर के 98वें टी20 मुकाबले की 98वीं पारी में बल्लेबाजी करते हुए हासिल की। उनके नाम 34.48 के औसत और 144.36 के स्ट्राइक रेट से कुल 3000 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 172 रन रहा है। ये पारी उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ खेली थी।
दुनिया के छठे तीन हजारीफिंच अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान के बाबर आजम, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ये उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने के मामले में फिंच विराट कोहली और बाबर आजम के बाद दूसरे पायदान पर हैं। बाबर और विराट ने अपने करियर की 81वीं पारी खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं फिंच को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 98 पारी खेलनी पड़ी।
अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली 81 पारी
- बाबर आजम 81 पारी
- आरोन फिंच 98 पारी
- मार्टिन गप्टिल 101 पारी
- रोहित शर्मा 108 पारी
- पॉल स्टर्लिंग 113 पारी
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक हजार टी20 रनइसी दौरान फिंच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने ये उपलब्धि 38वां मैच खेलते हुए हासिल कर ली। फिंच ने ये रन 31.62 के औसत और 134.93 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर डेविड वॉर्नर(856) और तीसरे पर ग्लेन मैक्सवेल(648) हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited