न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद आरोन फिंच ने किया ऑस्ट्रेलिया की बड़ी गलती का खुलासा
Aaron Finch on Australia's defeat in T20 World cup opener: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद अपनी टीम की गलती का खुलासा किया है। फिंच ने कहा कि न्यूजीलैंड के ओपनर्स फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने पहले 4 ओवर में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके बाद मेजबान टीम वापसी नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली 89 रन की करारी शिकस्त।
आरोन फिंच
- ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली 89 रन की शिकस्त
- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने मैच के बाद बताई अपनी टीम की गलती
- फिंच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले 4 ओवर के बाद वापसी नहीं कर सकी
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरूआत निराशाजनक रही। आरोन फिंच के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड के हाथों 89 रन की शिकस्त मिली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने स्वीकार किया कि केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड ने उनकी टीम को चारों खाने चित किया। बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 200/3 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई।
मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि एक बार जब कॉनवे और फिन एलेन ने न्यूजीलैंड को तगड़ी शुरूआत दिलाई तो वहां से मेजबान टीम वापसी करने में असफल रही। फिंच ने कहा, 'न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने पहले चार ओवर में मंच तैयार कर दिया था और हम वहां से वापसी नहीं कर सके। हमें बड़ी शुरूआत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हम सभी विभागों में न्यूजीलैंड से हार गए।'
संबंधित खबरें
फिंच ने आगे कहा, 'फिन एलेन ने शानदार शुरूआत दिलाई। हमें जल्दी विकेट की जरूरत थी, जो नहीं हुआ और जब हम लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तब बहुत ज्यादा विकेट गंवा दिए। हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और नेट रन रेट बढ़ता गया। हमें अब श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना है। चार मैच बचे हैं। हमें सबकुछ जीतने की जरूरत है और भाग्य का हमें साथ मिले।' ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला मंगलवार को पर्थ में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।
बता दें कि डेवोन कॉनवे (92*) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के पहले मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया से पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। न्यूजीलैंड ने 2011 के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल जीत दर्ज की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited