हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

Hardik Pandya Captaincy: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने हार्दिक पांड्या की खराब कप्तानी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक थके हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि हार्दिक की टीम इस सीजन केवल 3 मुकाबला जीत पाई है।

हार्दिक पांड्या (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस की कप्तानी
  • हार्दिक पांड्या पर एरॉन फिंच की प्रतिक्रिया
  • हार्दिक पांड्या दबाव में दिख रहे हैं।

Hardik Pandya Captaincy: पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच और ग्रीम स्मिथ का मानना है कि भारतीय उप कप्तान हार्दिक पंड्या थके हुए, हताश और दबाव में दिख रहे हैं तथा उनकी अगुआई में पांच बार की चैम्पियन का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस चरण में जूझना जारी है। शुक्रवार को वानखेडे स्टेडियम में पंड्या को फिर ‘हूटिंग’ का सामना करना पड़ा जो टीम के लिए निराशाजनक मुकाबला रहा जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24 रन से शिकस्त दी।

फिंच ने ‘स्टार स्पोर्टस’ से कहा, ‘‘वह इस समय काफी निराश और थका हुआ दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह काफी दबाव महसूस कर रहा है। मुझे ऐसा लगता है। मैं खुद ऐसी स्थिति में रहा हूं जहां आप व्यक्तिगत रूप से कुछ भी कोशिश करो लेकिन यह कारगर होता हुआ नहीं दिखता। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब टीम अच्छा नहीं कर रही होती तो ऐसी स्थिति में रहना बहुत मुश्किल होता है। बतौर कप्तान आप टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेते हो और ऐसी जगह होना बहुत मुश्किल है। विशेषकर इस टूर्नामेंट में जिसमें यह बहुत क्रूर होता है। ’’

दक्षिण अफ्रीका के महान कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि मुंबई इंडियंस पंड्या की अगुआई में भ्रमित लग रही है जिसमें काफी बदलाव किये जा रहे हैं।

End Of Feed