USA vs CAN: ऐरन जोंस ने T20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, टूटते-टूटते बच गया क्रिस गेल का महारिकॉर्ड
Aaron Jones creates history: यूएसए के बल्लेबाज ऐरन जोंस ने रविवार को डलास में कनाडा के खिलाफ खेले गए आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2024 मैच में 10 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। वे टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले पहले नॉन-ओपनर बन गए हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं।
ऐरन जोंस (फोटो- AP)
Aaron Jones creates history: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में यूएसए ने कनाडा को बुरी तरह से हरा दिया। टीम की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज एरोन जोंस रहे डलास में कनाडा के खिलाफ खेले गए आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2024 मैच में 10 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। 29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज टी 20 विश्व कप मैच में 10 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे और किसी भी सहयोगी देश के पहले क्रिकेटर बन गए। वे ऐसा कमाल करने वाले पहले नॉन-ओपनर बल्लेबाज भी बन गए हैं। ऐरन ने इसी के साथ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है।
जोंस ने किसी भी टी 20 विश्व कप के उद्घाटन मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने के वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। 11 सितंबर, 2017 को जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी 20 विश्व कप मैच के दौरान, गेल ने 55 गेंदों पर 117 रनों की पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे
जोंस ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
जोंस रविवार को कनाडाई टीम के खिलाफ 40 गेंदों पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे जोन्स की 94 रन की पारी टी20 विश्व कप के पहले मैच में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। टी20 विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल के नाम है, जिन्होंने 16 मार्च, 2016 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 2016 टी20 विश्व कप मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे।
जोंस ने ऐसे दिलाई जीत
बारबाडोस में जन्मे जोंस पहले ग्रुप ए मैच में अमेरिकी टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने कनाडा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने एंड्रीज गौस के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। जोन्स ने मैच को छक्का जड़कर समाप्त किया और अपनी टीम को टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली जीत दिलाने में मदद की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited