USA vs CAN: ऐरन जोंस ने T20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, टूटते-टूटते बच गया क्रिस गेल का महारिकॉर्ड

Aaron Jones creates history: यूएसए के बल्लेबाज ऐरन जोंस ने रविवार को डलास में कनाडा के खिलाफ खेले गए आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2024 मैच में 10 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। वे टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले पहले नॉन-ओपनर बन गए हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं।

ऐरन जोंस (फोटो- AP)

Aaron Jones creates history: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में यूएसए ने कनाडा को बुरी तरह से हरा दिया। टीम की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज एरोन जोंस रहे डलास में कनाडा के खिलाफ खेले गए आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2024 मैच में 10 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। 29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज टी 20 विश्व कप मैच में 10 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे और किसी भी सहयोगी देश के पहले क्रिकेटर बन गए। वे ऐसा कमाल करने वाले पहले नॉन-ओपनर बल्लेबाज भी बन गए हैं। ऐरन ने इसी के साथ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है।

जोंस ने किसी भी टी 20 विश्व कप के उद्घाटन मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने के वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। 11 सितंबर, 2017 को जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी 20 विश्व कप मैच के दौरान, गेल ने 55 गेंदों पर 117 रनों की पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे

जोंस ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

जोंस रविवार को कनाडाई टीम के खिलाफ 40 गेंदों पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे जोन्स की 94 रन की पारी टी20 विश्व कप के पहले मैच में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। टी20 विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल के नाम है, जिन्होंने 16 मार्च, 2016 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 2016 टी20 विश्व कप मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे।

End Of Feed