जानिए कौन हैं अयान खान, बने टी20 विश्व कप में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

Youngest Player in T20 World Cup History: यूएई के बांए हाथ के स्पिनर अयान अफजल खान नीदरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में विश्व कप में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Aayan-Afzal-Khan

गिलॉन्ग: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में रविवार को टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो गया। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। हाल ही में एशिया कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टीम को नामीबिया ने 55 रन से पटखनी देकर बता दिया है कि कोई भी टीम किसी भी टीम को कमजोर आंकने की गलती ना करे।

इस मुकाबले के बाद ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड और यूएई की बीच भिड़ंत हुई। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपनी प्लेइंग इलेवन का यूएई ने जैसे ही ऐलान किया। 16 साल के अयान खान के नाम मैदान में उतरते ही एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वो टी20 विश्व कप के इतिहास में मैच खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।

सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू15 नवंबर 2005 को जन्में अयान खान दाहिने हाथ केऑफ स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज हैं हैं। टी20 विश्व कप में यूईए के लिए डेब्यू करने से पहले वो बांग्लादेश के खिलाफ यूएई में सितंबर में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले अयान बांग्लादेश के खिलाफ खेले 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 रन भी बनाए थे। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में 33 रन देकर 2 विकेट झटके। वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में अयान ने 32 रन दिए और कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।

End Of Feed