Jasprit Bumrah: डिविलियर्स ने बताया क्या है, तीनों फॉर्मेट में बुमराह का मुख्य हथियार

Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए थे, जिसका ईनाम उन्हें रैंकिंग में मिला।

जसप्रीत बुमराह (साभार-AP)

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया यदि विशाखापट्टनम टेस्ट जीतकर बराबरी कर पाई तो उसके पीछे जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा। बुमराह ने मैच में 9 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। बुमराह की इस शानदार स्पेल पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने उनकी जमकर तारीफ की। डिविलियर्स ने कहा 'इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्होंने अपने साथी गेंदबाजों को काफी पीछे छोड़ दिया था। भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।

संबंधित खबरें

आईसीसी रैंकिंग में मिला फायदा

संबंधित खबरें

दूसरे टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन के दम पर बुमराह आईसीसी की गेंदबाजों के लिए टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले वह टी20 और वनडे में नंबर वन बन चुके हैं। तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने वाले वह भारत के एकमात्र तेज गेंदबाज बन गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed