Jasprit Bumrah: डिविलियर्स ने बताया क्या है, तीनों फॉर्मेट में बुमराह का मुख्य हथियार
Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए थे, जिसका ईनाम उन्हें रैंकिंग में मिला।
जसप्रीत बुमराह (साभार-AP)
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया यदि विशाखापट्टनम टेस्ट जीतकर बराबरी कर पाई तो उसके पीछे जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा। बुमराह ने मैच में 9 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। बुमराह की इस शानदार स्पेल पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने उनकी जमकर तारीफ की। डिविलियर्स ने कहा 'इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्होंने अपने साथी गेंदबाजों को काफी पीछे छोड़ दिया था। भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।संबंधित खबरें
आईसीसी रैंकिंग में मिला फायदा
दूसरे टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन के दम पर बुमराह आईसीसी की गेंदबाजों के लिए टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले वह टी20 और वनडे में नंबर वन बन चुके हैं। तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने वाले वह भारत के एकमात्र तेज गेंदबाज बन गए हैं। संबंधित खबरें
बुमराह ने साथी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। क्या शानदार गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह। उन्होंने अपने साथी भारतीय गेंदबाजों को काफी पीछे छोड़ दिया, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छा योगदान दिया और यह एक साथ मिलकर शिकार करने जैसा था।’’संबंधित खबरें
उन्होंने कहा,‘‘भारत के अन्य गेंदबाजों का गेंदबाजी विश्लेषण बहुत अच्छा नजर नहीं आ रहा हो लेकिन उन्होंने मंच तैयार करके अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। यह व्यक्तिगत खेल नहीं है और भारतीय आक्रमण की यही बात मुझे पसंद है।’’ बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट हासिल किए थे। उनके यार्कर का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।संबंधित खबरें
यॉर्कर है बुमराह का मुख्य हथियार
डिविलियर्स ने कहा,‘‘वह (यार्कर) तीनों प्रारूप में उसका (बुमराह) मुख्य हथियार है। जब भी मैं उसके खिलाफ खेलता था तो हमेशा यार्कर के बारे में सोचता था। यहां तक की टेस्ट क्रिकेट में भी उसने यार्कर से काफी विकेट लिए हैं।’’संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited