डिविलियर्स ने की भारत के एबी की तारीफ, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को दिया खास मंत्र

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक खास मंत्र दिया है। डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह अपनी मानसिकता बदल देंगे तो वनडे भी सफल हो जाएंगे। सूर्यकुमार यादव के आंकड़े आंकड़े वनडे में अच्छे नहीं हैं।

एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव (साभार-ICC)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सूर्या के लगातार फेल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। डिविलियर्स ने कहा सूर्यकुमार यादव को 50 ओवर के प्रारूप में टी20 की सफलता को दोहराने के लिए अपनी मानसिकता में मामूली बदलाव करने की जरूरत है। खेल के सबसे छोट प्रारूप में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं। लेकिन उनका वनडे में 24.33 का औसत काफी खराब हैं जिसमें उनके नाम 24 पारियों में केवल दो अर्धशतक हैं।

संबंधित खबरें

सूर्यकुमार खुद इन आंकड़ों को काफी खराब मानते हैं। वह डिविलियर्स की 360 डिग्री हिट करने की शैली के अनुसार ही बल्लेबाजी करते हैं। डिविलियर्स ने उनकी प्रशंसा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल ‘एबी डिविलियर्स 360’ पर कहा, ‘‘मैं सूर्यकुमार का बड़ा प्रशंसक हूं। वह उसी तरीके से खेलता है जैसा मैं खेला करता था। लेकिन वनडे में वह अभी तक ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘यह दिमाग में मामूली से बदलाव की बात है जो उन्हें करना होगा और उनके पास ऐसा करने की काबिलियत मौजूद है। ’’

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप टीम में देखकर हुई खुशी

संबंधित खबरें
End Of Feed