ODI World Cup 2023 Semi finalists: एबी डिविलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुने सेमीफाइनलिस्ट, जानिए किन टीमों को दी जगह

ODI World Cup 2023, Ab de Villiers picks semifinalists: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी की है।

विराट कोहली और बाबर आजम। (फोटो- ICC Twitter)

ODI World Cup 2023, Ab de Villiers picks semifinalists: क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला भी काफी अहम होगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने चार सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी की है।

ये चार टीमें पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज रहे और पूर्र कप्तान एबी डिविलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। डिविलियर्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मेजबान भारत के अलावा डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका को चुने हैं। उनकी लिस्ट में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान को लिस्ट से बाहर रखा है।

End Of Feed