AB de Villiers vs Virat Kohli: कोहली को लेकर एबीडी का बड़ा बयान, बोले- बहुत बड़ी गलती कर दी

AB de Villiers vs Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के छुट्टी पर रहने का कारण बताने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने गलती मान ली है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में गलत सूचना साझा करके बहुत बड़ी गलती कर दी थी। मेरी वो बातें बिल्कुल भी सच नहीं थी।

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली। (फोटो- ICC Twitter)

AB de Villiers vs Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में गलत सूचना साझा करके बहुत बड़ी गलती कर दी। कोहली ने निजी कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया है और डिविलियर्स ने यहां कहा कि उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि वहां क्या हो रहा है। डिविलियर्स ने कुछ दिन पहले अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर दावा किया था कि कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज ने यहां ‘एसए20 लीग’ के इतर चुनिंदा मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ परिवार सबसे पहले आता है, जैसा कि मैने अपने यूट्यूब चैनल पर भी कहा था। मैने भी उस समय गलत जानकारी साझा कर के बड़ी गलती कर दी। मेरी वो बातें बिल्कुल भी सच नहीं थी।’

संबंधित खबरें

‘एसए20’ के ब्रांड दूत डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं बस यही सोचता हूं कि जो कुछ भी विराट और उनके परिवार के लिए सबसे अच्छा है उसे प्राथमिकमा मिलनी चाहिये। कोई नहीं जानता कि वहां क्या हो रहा है। मैं बस उनके लिये सब कुछ अच्छा होने की कामना कर सकता हूं। इस ब्रेक का कारण चाहे जो भी हो, मुझे वास्तव में उम्मीद है कि वह मजबूत और बेहतर तरीके से वापसी करेंगे।’ क्रिकेट के असली ‘मिस्टर 360 डिग्री’ को इसके साथ ही इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और उनका यह भी मानना है कि भारत खिताब के सबसे प्रबल दावेदारों में से होगा। टी20 क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन के दम पर सूर्यकुमार को भी ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की उपमा मिली जो पहले डिविलियर्स को कहा जाता था । टी20 क्रिकेट के साथ 360 डिग्री तकनीक का ईजाद हुआ जिसमें बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेल सकते हैं।

संबंधित खबरें

डिविलियर्स ने ‘भाषा’ के सवाल पर कहा, ‘टी20 विश्व कप में यूं तो कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगी लेकिन मैं स्काय (सूर्याकुमार यादव) की बल्लेबाजी देखना चाहता हूं। मैं उसका बड़ा प्रशंसक हूं और उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेगा।’’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान का मानना है कि भारत 13 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने का कलंक मिटा सकता है। उन्होंने कहा,‘इसमें कोई शक नहीं है कि भारत सबसे प्रबल दावेदारों में से होगा । इतने साल से आईपीएल हो रहा है और उसने भारतीय क्रिकेट की जड़ें काफी मजबूत कर दी है । भारत सबसे मजबूत टीमों में से एक होगी लेकिन हर बार सबसे मजबूत टीम जीत नहीं पाती।’

संबंधित खबरें
End Of Feed