एबी डिविलियर्स बोले- अगर मैं लौटा, तो इन दो भारतीय क्रिकेटरों को चुनौती देना चाहूंगा

AB de Villiers Interview: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने बेशक संन्यास लिया हुआ है लेकिन आए दिन उनकी वापसी के संकेत मिलते रहते हैं। ताजा बयान तो खुद उनकी तरफ से आया है जहां उन्होंने बताया है कि अगर वो लौटे तो किन दो खिलाड़ियों को चुनौती देना चाहेंगे।

एबी डिविलियर्स

AB de Villiers Interview: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने जब अचानक 2021 में क्रिकेट को अलविदा कहा था, तब सब चौंक गए थे, क्योंकि वो फिट थे और शानदार अंदाज में बल्लेबाजी भी कर रहे थे। लेकिन डिविलियर्स ने कुछ कारणों से वो बड़ा फैसला ले लिया था। लेकिन तब से अब तक बार-बार उनकी वापसी की खबरें आती रहती हैं। इस बार एक इंटरव्यू में खुद एबी ने संकेत दिया है कि वो वापसी कर सकते हैं और साथ ही बताया है कि अगर वो लौटे तो किन दो खिलाड़ियों से टक्कर लेना पसंद करेंगे।
जियो सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में एबी ने कहा, "बिल्कुल, मैं अब भी खेल सकता था। लेकिन शायद अब खेलने की वो इच्छा बाकी नहीं रह गई है। हमेशा बेस्ट रहना ही सही लगता है। अगर मैं लौटता हूं तो सर्वश्रेष्ठ ही रहना चाहूंगा और विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे बल्लेबाजों को चुनौती देना चाहूंगा।"
एबी ने आगे कहा, "जाहिर तौर पर मैंने करियर के अंत में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला। शायद यही सबसे अहम था। इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर, मुझे लगता है कि बहुत लोग जश्न मना रहे हैं। ये खिलाड़ियों के करियर को लंबा करेगा। अपनी बात करूं तो मैं ये कभी नहीं कर पाऊंगा। मैं सिर्फ साल के दो-तीन महीने नहीं खेल सकता सिर्फ इसलिए कि दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी बनना है। ये तीन महीने खेलकर मुमकिन नहीं है। बिल्कुल नहीं। हां अब नौ महीने तक अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन अभ्यास की तुलना में मैदान में मैच के दौरान खेलने से बढ़कर कुछ नहीं है।"
End Of Feed