T20 World Cup 2024: विराट कोहली से विश्व कप में पारी का आगाज कराने को लेकर एबी डिविलियर्स ने बीसीसीआई को चेताया

विराट कोहली के आरसीबी में साथी रहे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने आगामी टी20 विश्व कप में विराट कोहली को बतौर ओपनर खिलाए जाने को लेकर टीम को चेताया है और फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है।

विराट कोहली(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • एबी डिविलियर्स ने विराट को लेकर टीम इंडिया को सलाह दी है
  • डिविलियर्स ने कहा है कि विश्व कप में विराट से ओपनिंग कराना है जोखिम भरा
  • विराट को विश्व कप के दौरान तीसरे नंबर पर करनी चाहिए थी बल्लेबाजी
नई दिल्ली: विराट कोहली ने मौजूदा सत्र सहित आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार सफलता हासिल की है लेकिन उनके अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स का मानना है कि भारतीय सुपरस्टार अमेरिका और कैरेबियाई देशों में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे उपयुक्त है। कोहली ने सत्र में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं। उन्होंने उन आलोचकों का भी मुंह बंद कर दिया है जिन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे।

जोखिम भरा है विराट से पारी का आगाज कराना

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दाएं और बाएं हाथ की प्रभावी सलामी जोड़ी बनाते हैं लेकिन सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर रखने के लिए कोहली को एक जून से शुरू होने वाली आईसीसी प्रतियोगिता में जायसवाल की जगह पारी का आगाज करने के लिए कहा जा सकता है। हालांकि डिविलियर्स को लगता है कि पूर्व भारतीय कप्तान का पारी का आगाज करना अच्छा विचार नहीं है। महान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलियर्स ने बुधवार को जियो सिनेमा द्वारा चुनिंदा मीडिया के लिए आयोजित बातचीत के दौरान पीटीआई से कहा,'मुझे लगता है कि वह तीसरे नंबर का बल्लेबाज है और यहीं पर वह सबसे प्रभावशाली है। वह जहां भी जाता है, वहां लगभग बल्लेबाजी टीम के कप्तान की तरह होता है। वह बल्लेबाजी इकाई के भीतर शांति और संयम बनाए रखता है।'

विराट उठाते हैं पारी की शुरुआत करने का लुत्फ

उन्होंने कहा,'मुझे पता है कि विराट खुद पारी की शुरुआत करने का लुत्फ उठाते हैं जो कि शानदार है। आपको उस व्यक्ति की इस बात का सम्मान करना चाहिए जिसने कई वर्षों तक खेल खेला है। वह अपने खेल को काफी अच्छी तरह से समझता है और वह यह भी समझता है कि वह खेल से क्या चाहता है। लेकिन अगर मैं टीवी गेम, एक्सबॉक्स खेल रहा होता, तो वह मेरी टीम में तीसरे नंबर पर आता। मुझे लगता है कि शुरुआती कुछ ओवरों में विराट से तेजी से खेलने, गेंद को हवा में मारने के लिए कहना बहुत जोखिम भरा है। मैं बस यही चाहता हूं कि वह चार से 16-17 ओवरों के बीच बल्लेबाजी करे, इसी के आसपास। मुझे लगता है कि वह यहां दुनिया में सबसे बेहतर है और यहीं पर वह सबसे प्रभावशाली है।'
End Of Feed