इसे कहते हैं कमाल! अपने नाम वाले स्टेडियम में ही जड़ दिया शतक

बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने उत्तराखंड के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो दुनिया का दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी भी शायद ही अपने नाम कर पाया हो।

देहरादून: उत्तराखंड में जन्मे बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने गुरुवार को एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो दुनिया के बड़े से बड़े क्रिकेटर को इससे पहले शायद ही नसीब हुई हो। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल के लिए खेलते हुए अपने ही नाम वाले स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ने का अनोखा कारनामा कर दिखाया है।

उत्तराखंड के खिलाफ जड़ा शतक

अभिमन्यु ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए के उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले के पहले ही दिन नाबाद शतक जड़ दिया। अभिमन्यु ने देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में उत्तराखंड के खिलाफ 238 गेंद में 141 रन की नाबाद पारी(खबर लिखे जाने तक) खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा।

End Of Feed