कौन हो सकते हैं टीम इंडिया के नए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच, ये नाम हैं सबसे आगे

गौतम गंभीर की टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नियुक्ति का ऐलान होने के बाद टीम के नए बैटिंग, बॉलिग और फील्डिंग कोच की रेस में शामिल लोगों की चर्चा जोरों पर है। जानिए कौन हो सकते हैं गंभीर के सपोर्ट स्टाफ के सिपहसालार।

गौतम गंभीर (साभार Gautam Gambhir Instagram)

मुख्य बातें
  • गौतम गंभीर का कैसा होगा सपोर्ट स्टाफ
  • अभिषेक नायर हो सकते हैं बैटिंग कोच
  • विनय कुमार के बॉलिंग कोच बनने की है चर्चा

नई दिल्ली: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में नियुक्ति का ऐलान कर दिया। गंभीर टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाने वाले राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में पहला असाइन्मेंट होगा।

अभिषेक नायर होंंगे नए बैटिंग कोच, टी दिलीप बने रहेंगे पद पर

टीम इंडिया का हेड कोच गंभीर के बनने के बाद अब लोगों ये जानना चाहते हैं कि टीम में उनके सपोर्ट स्टाफ में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच कौन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक नायर का टीम का नया बैटिंग कोच बनना तकरीबन तय है। वो विक्रम राठौड़ की जगह लेंगे। फील्डिंग कोच टी दिलीप टीम के साथ बने रहेंगे।

विनय कुमार हो सकते हैं नए बॉलिंग कोच

टीम का नया गेंदबाजी कोच कौन होगा इसको लेकर चर्चा चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार का नाम गंभीर ने गेंदबाजी कोच के रूप में बोर्ड के सामने रखा है। लेकिन अबतक उनके नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। विनय कुमार ने भारत के लिए 1 टेस्ट, 31 वनडे और 9 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 49 विकेट दर्ज हैं। घरेलू क्रिकेट में विनय ने प्रथम श्रेणी में 504, लिस्ट ए में 255 और टी20 में 194 विकेट चटकाए हैं।

End Of Feed