होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ICC T20I Ranking: ताजा टी20 रैंकिंग का हुआ ऐलान, इन दो भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग

ICC T20I Ranking: भारत के दो धुरंधर क्रिकेटरों ने जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद ताजा आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। ये खिलाड़ी हैं अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ जिनको इन ताजा टी20 रैंकिंग्स में जबरदस्त फायदा मिला है। क्या है बाकी खिलाड़ियों की स्थिति, आइए जानते हैं।

Abhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad rise in ICC T20I RankingAbhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad rise in ICC T20I RankingAbhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad rise in ICC T20I Ranking

अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग
  • ताजा टी20 रैंकिंग में दो भारतीय बल्लेबाजों की छलांग
  • अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ को फायदा

ICC T20I Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में चल रहे जिम्बाब्वे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को बड़ा फायदा हुआ है। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने बुधवार को आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के नए अपडेट के अनुसार टॉप-10 में जगह बना ली है। वहीं, अभिषेक शर्मा की भी आईसीसी रैंकिंग में एंट्री हो गई है और वह 75वें स्थान पर आ गए हैं।

रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे पर दूसरे टी20 में भारत की 100 रनों की व्यापक जीत में गायकवाड़ ने 47 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेलने के बाद यह बड़ा बदलाव आया है। नतीजतन, गायकवाड़ रैंकिंग सूची में 13 पायदान ऊपर उठकर 20वें से सातवें स्थान पर पहुंच गए, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड शीर्ष पर हैं। उनके भारतीय टीम के साथी रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने भी रैंकिंग में बड़ी बढ़त हासिल की है। पिछले महीने भारत के विजयी टी20 विश्व कप अभियान में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रिंकू दूसरे टी20 मैच में 22 गेंदों पर 48 रन की आक्रामक पारी की बदौलत चार पायदान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंच गए।

दूसरी ओर, भारत के लिए अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक दूसरे मैच में सिर्फ 47 गेंदों पर शानदार 100 रन बनाकर 75वें स्थान पर पहुंच गए। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों में छह विकेट लेने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई गेंदबाजों की रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

End Of Feed