Abhishek Sharma T20I Debut: दोस्त की कप्तानी में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू, बना प्लेयर नंबर-111

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए बल्ले से धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा को भारत के लिए टी20 डेब्यू करने का मौका जिंबाब्वे के खिलाफ मिला।

अभिषेक शर्मा डेब्यू टी20 कैप हासिल करने के बाद(साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • अभिषेक शर्मा बने भारत के टी20 प्लेयर नंबर 111
  • बचपन के दोस्त की कप्तानी में किया डेब्यू
  • आईपीएल 2024 में आतिशी बल्लेबाजी का मिला ईनाम

हरारे: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के 7 दिन बाद टीम इंडिया में एक नए युग की शुरुआत हुई। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरी। तीन युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम

इन तीन खिलाड़ियों में एक नाम युवराज सिंह के शिष्य माने जाने वाले अभिषेक शर्मा का है जिन्होंने पिछले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए धमाल मचा दिया। उस प्रदर्शन के बाद उनके टीम इंडिया में एंट्री तय हो गई थी लेकिन ये कब, कहां होगी ये तरीख तय नहीं थी।

बचपन के दोस्त की कप्तानी में किया डेब्यू

सबसे रोचक बात यह है कि बचपन के दोस्त शुभमन गिल की कप्तानी में अभिषेक शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत की। अभिषेक शर्मा भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले 111वें खिलाड़ी बने। शाहबाज अहमद भारत के 110वें टी20 खिलाड़ी बने थे। अभिषेक को 111 नंबर की कैप मिली है जो कि अपने आप में एक यूनिक नंबर है।

End Of Feed