भारतीय क्रिकेटर के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी, फ्लाइट भी हो गई मिस

Abhishek Sharma mishandled: भारतीय टीम के युवा सितारे अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भाग लेने से पहले वे अपने परिवार जनों के साथ क्वालिटी समय बिताना चाहते थे लेकिन फ्लाइट छूटने के चलते ऐसा हो नहीं सका इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।

Abhishek sharma flight

अभिषेक शर्मा (फोटो- Instagram)

Abhishek Sharma mishandled: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे अभिषेक शर्मा ने सोमवार, 13 जनवरी को इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर एक कर्मचारी द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। अभिषेक ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर पहुंचने के बावजूद फ्लाइट छूटने से उनकी छुट्टी का एक दिन बर्बाद हो गया। बता दें कि 24 वर्षीय अभिषेक 22 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उनसे इस सीरीज में काफी उम्मीदें रहेगी।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक कड़े शब्दों वाले बयान में अभिषेक ने दावा किया कि उन्हें अनावश्यक रूप से काउंटरों के बीच भेजा गया, जिसके कारण उन्हें फ्लाइट छूट गई। उन्होंने एक विशिष्ट कर्मचारी का नाम लिया और कार्रवाई की मांग की।

अभिषेक ने लगाया आरोप

अभिषेक शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, "मुझे दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ सबसे खराब अनुभव हुआ और स्टाफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुश्री सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इससे भी बदतर यह है कि वे आगे कोई सहायता नहीं दे रहे हैं। यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टाफ प्रबंधन है।"

इंग्लैंड के खिलाफ अग्निपरीक्षा

भारत के प्रमुख घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी के दौरान अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आठ मैचों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक सहित 467 रन बनाए।अभिषेक ने अपने टी20ई करियर की ठोस शुरुआत की, उच्चतम स्तर पर अपने दूसरे ही मैच में शतक बनाया - जुलाई 2024 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ। हालांकि, वह निरंतरता के लिए संघर्ष करते रहे, सात पारियों में 20 या उससे अधिक का स्कोर नहीं बना पाए।नवंबर 2024 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की पहली दो पारियों में विफलताओं के बाद टी20ई टीम में उनके स्थान को लेकर सवाल उठे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited