IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का गेम चेंजर, हर मैच में कर रहा चमत्कार
Abhishek Sharma praise Varun Chakravarthy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की है। उन्होंने वरूण को टीम इंडिया का सबसे बड़ा गेमचेंजर साबित कर दिया है।
वरुण चक्रवर्ती (फोटो- AP)
Abhishek Sharma praise Varun Chakravarthy : सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भारत की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के शुरूआती मैच में सात विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन उन्होंने इस जोरदार जीत के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अधिक श्रेय दिया और कहा कि वापसी करने के बाद वह टीम के लिए ‘गेम-चेंजर’ (मैच का पासा पलटने वाला) रहे हैं।
पावरप्ले के बाद इंग्लैंड लगभग नौ रन प्रति ओवर की दर से रन बना रहा था लेकिन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले चक्रवर्ती ने एक ओवर में मैच का पासा पलट दिया।उन्होंने हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन को तीन गेंदों के अंदर आउट करके मैच को भारत की पकड़ में ला दिया। इंग्लैंड की टीम 132 रन पर आउट हो गई और भारत ने केवल 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।
वरुण चक्रवर्ती रहे हैं गेमचेंजर
अभिषेक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा- 'अगर आप पिछली कुछ श्रृंखलाओं को देखें, तो वरुण हमारे लिए गेम-चेंजर रहे हैं। टी20 क्रिकेट में परिस्थितियां बल्लेबाजों के अनुकूल होती हैं लेकिन वह ऐसे गेंदबाज हैं जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं और यह महत्वपूर्ण है।विरोधी टीमों के लिए वरुण का सामना करना मुश्किल रहा है। यहां तक कि हमारे अन्य स्पिनर रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।'
गंभीर और सूर्या ने जताया भरोसा
अभिषेक ने 34 गेंद पर 79 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देने के लिए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को श्रेय दिया।उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के रूप में जब आप कुछ पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हो तो थोड़ा दबाव होता है लेकिन कोच और कप्तान ने खिलाड़ियों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की छूट दी है। मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि आप हमारे लिए मैच जीत सकते हो। मैदान पर उतरो और अपना स्वाभाविक खेल खेलो।’’
उन्होंने आगे कहा कि- 'जब कोई कप्तान या कोच ऐसा कुछ कहता है, तो जाहिर तौर पर थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके अलावा आपको खुद पर भरोसा रखना होता है। मुझे लगा कि जब टीम मुझ पर इतना विश्वास दिखा रही है तो मुझे आक्रामक अंदाज में खेलना जारी रखना चाहिए।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
4th IPA Nationals: बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन दिखा शानदार आयोजन
Ranji Trophy 2025: कौन हैं जम्मू कश्मीर के 6 फुट 4 इंच के गेंदबाज उमर मीर, जिसने रोहित-रहाणे और शिवम दुबे के उड़ाए होश
IND vs ENG: भारत से हार के बाद इंग्लैंड का बंटाधार, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, मैच से पहले चुनें परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, और जानें फेंटेसी टिप्स
भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited