IPL 2024, SRH vs PBKS: पंजाब के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक रहे मैच के हीरो, जानिए किनको दिया शानदार बल्लेबाजी का श्रेय

IPL 2024, SRH vs PBKS, Abhishek Sharma Statement: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की। इसी जीत के साथ टीम 17 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। टीम का यह मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 8वीं जीत है।

टीम के साथी खिलाड़ी के साथ अभिषेक शर्मा। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स।
  • हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया।
  • अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

IPL 2024, SRH vs PBKS, Abhishek Sharma Statement: हैदराबाद के होम ग्राउंड पर एक रोमांचक मुकाबला और देखने को मिला। आईपीएल के 69वें मुकाबले में हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला एक बार भी जमकर गरजा। उन्होंने 21 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनका मौजूदा सीजन तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 235.71 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ 5 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए और मेजबान टीम को 215 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।

जीत के बाद क्या बोले अभिषेक?

पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा ने कहा कि मैंने सोचा कि मेरे दिन अच्छे जा रहे हैं तो मैं अपनी टीम को जीत दिलाऊं। आज मैंने 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह मेरा इस सीजन का सबसे धीमा अर्धशतक रहा है। लेकिन मैंने पहले भी कहा कि मैंने इस सीजन के लिए कड़ी मेहनत की है। सीजन को ध्यान में रखते हुए मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिट कर रहा था। उसी आत्मविश्वास को लेकर मैं यहां तक आया हूं। आगे उन्होंने कहा कि ब्रायन लारा के साथ काम करके मजा आया। वह अभी मेरे कोच है और मैं अभी भी उनके संपर्क में हूं।

End Of Feed