डेब्युटेंट अबरार अहमद की गुगली में फंसे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, देखकर आप भी कहेंगे वाह! [VIDEO]

इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में डेब्यू करके धमाल मचाने वाले पाकिस्तानी लेग स्पिनर अबरार अहमद की गुगली में बेन स्टोक्स फंस गए। गेंद इतनी शानदार थी की स्टोक्स अपनी जगह खड़े रह गए।

Ben-Stokes

बेन स्टोक्स( साभार AP)

मुल्तान: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन युवा स्पिनर अबरार अहमद के नाम रहा। दांए हाथ के लेग स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 ओवर में 114 रन देकर 7 विकेट लिए। 24 वर्षीय अबरार अहमद ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को झखझोर कर रख दिया। इंग्लैंड के टॉप 7 बल्लेबाज अबरार की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए।
अपनी शानदार गेंदबाजी के दौरान अबरार ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को शानदार अंदाज में बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया। अबरार की गुगली को पढ़ने में स्टोक्स नाकाम रहे। यह वाकया पारी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ।

गुगली को पढ़ने में नाकाम रहे स्टोक्स

गेंद लेग स्टंप के बाहर टिप्पा खाने के बाद ऑफ स्टंप्स पर जा लगी। स्टोक्स को इसकी हवा भी नहीं लगी। बोल्ड के मनोभाव उनके आउट होने के बाद चेहरे पर साफ नजर आ रहे थे। स्टोक्स 38 गेंद पर 30 रन बना सके। उनके आउट होते ही इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 228 रन हो गया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का जड़ा।

पाकिस्तान ने बनाए 2 विकेट पर 107 रनइंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में रावलपिंडी टेस्ट के धमाकेदार प्रदर्शन को दूसरे टेस्ट में दोहराने में नाकाम रही है। पहली पारी में अबरार अहमद और जायद महमूद की फिरकी में फंसकर पूरी टीम 281 रन बनाकर ढेर हो गई। अबरार ने 7 और महमूद ने 3 विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान इंग्लैंड से 174 रन पीछे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited