ACC Emerging Asia Cup 2023 Final, INDA vs PAKA: भारत और पाकिस्तान के बीच आज खिताबी जंग, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में आज चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। लीग दौर में पाकिस्तान को पटखनी देने वाली भारतीय टीम फाइनल में फेवरेट के रूप में उतरेगी।

भारत बनाम पाकिस्तान (साभार BCCI)

कोलंबो: अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत ए की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले एमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में किसी को जीत का प्रबल दावेदार कहना मुश्किल होता है लेकिन भारतीय टीम की फॉर्म को देखते हुए उसे इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है।

लीग दौर में भारत ने मारी थी बाजी

भारतीय टीम इस मैच में इसलिए भी बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि उसने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया था। भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि अति आत्मविश्वास से बचना होगा जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी। बांग्लादेश के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम 211 रन पर आउट हो गई थी। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तथा 18वें ओवर तक उसका स्कोर एक विकेट पर 94 रन था।

End Of Feed