INDA vs PAKA: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, राजवर्धन हंगरगेकर और साई सुदर्शन बने जीत के हीरो

भारत ने इमर्जिंग एशिया कप के लीग दौर के मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया। भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर और साई सुदर्शन रहे। भारत की सेमीफाइनल में अब बांग्लादेश से भिड़ंत होगी।

भारत बनाम पाकिस्तान (साभार BCCI)

कोलंबो: यश धुल की कप्तानी वाली इंडिया-ए ने बुधवार को इमर्जिंग एशिया कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया। भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर और बल्लेबाज साई सुदर्शन रहे। हंगरगेकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को 48 ओवर में 205 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके बाद जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 36.4 ओवर में साई सुदर्शन की नाबाद 104* रन की आतिशी पारी की बदौलत हासिल कर लिया। निकिन जोस ने 53 रन की और कप्तान धुल ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने 21 रन बनाए।

संबंधित खबरें

सेमीफाइनल में होगी बांग्लादेश से भिड़ंत

संबंधित खबरें

इस मुकाबले से पहले ही भारत और पाकिस्तान दोनों की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई थीं। इस मुकाबले में जीत के बाद भारतीय टीम ग्रुप बी में पहले और पाकिस्तान दूसरे पायदान पर रही। टीम इंडिया की अब 21 तारीख को सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ंत होगी। वहीं पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed