ACC Emerging Asia Cup 2023:: हर्षित राणा के कहर, यश धुल के गदर के बल पर भारत ने दी यूएई को पटखनी

श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। हर्षित राणा और यश धुल टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे।

यश धुल और निकिन(साभार BCCI)

कोलंबो: तेज गेंदबाज हर्षित राणा के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान यश धुल की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ए ने शुक्रवार को एसीसी पुरुष इमर्जिंग कप के शुरुआती मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ए पर आठ विकेट की दमदार जीत दर्ज की।

संबंधित खबरें

भारत ने 175 रन पर किया यूएई को ढेर

संबंधित खबरें

धुल (नाबाद 108 रन) ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दायें हाथ के तेज गेंदबाज राणा (41 रन देकर चार विकेट) ने इस फैसले को सही साबित किया जिसमें आंध्र के तेज गेंदबाज नीतिश कुमार रेड्डी (32 रन देकर दो विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर मानव सुथार (28 रन देकर दो विकेट) ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। इससे यूएई ए की टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर महज 175 रन ही बना सकी।

संबंधित खबरें
End Of Feed