ACC ने एशिया कप को स्थगित करने का प्रस्ताव नहीं रखा: सूत्र
ACC, Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सूत्रों ने एशिया कप के स्थगित होने और उसी समय दुबई में पाकिस्तान के बिना टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़ी मीडिया की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने सदस्य देशों को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। पाकिस्तान की मीडिया की एक खबर में दावा किया गया है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तटस्थ स्थल पर एशिया कप खेलने के लिए राजी नहीं होता है तो देश से टूर्नामेंट की मेजबानी वापस ली जा सकती है।
एशिया कप (ICC)
- एशिया कप 2023
- एसीसी ने नहीं रखा एशिया कप को स्थगित करने का प्रस्तवाः सूत्र
- सदस्य देशों को नहीं भेजा ऐसा कोई भी प्रस्ताव
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सूत्रों ने एशिया कप के स्थगित होने और उसी समय दुबई में पाकिस्तान के बिना टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़ी मीडिया की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने सदस्य देशों को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। पाकिस्तान की मीडिया की एक खबर में दावा किया गया है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तटस्थ स्थल पर एशिया कप खेलने के लिए राजी नहीं होता है तो देश से टूर्नामेंट की मेजबानी वापस ली जा सकती है।
एकदिवसीय प्रारूप में होने वाले 2023 एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पीसीबी के पास है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने स्पष्ट किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। पीसीबी ने एशिया कप की मेजबानी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव रखा है जहां पाकिस्तान अपने मुकाबले घरेलू सरजमीं पर खेलेगा जबकि भारत तटस्थ स्थल पर खेलेगा जो पूरी संभावना है कि दुबई होगा।
संबंधित खबरें
पता चला है कि बीसीसीआई चाहता है कि पूरा टूर्नामेंट 2018 और 2022 की तरह यूएई में खेला जाए जहां दुबई, शारजाह और अबुधाबी में तीन मैदान हैं। एशिया कप 2018 का मेजबान भारत जबकि 2022 के टूर्नामेंट का मेजबान श्रीलंका था। दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक के इतर हुई चर्चा की जानकारी रखने वाले एसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘संदेशों का आदान-प्रदान हुआ लेकिन एशिया कप को स्थगित करने पर कोई चर्चा या प्रस्ताव पेश नहीं किया गया।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘दूसरी बात, अगर एशिया कप रद्द होता है तो पहले पीसीबी को सूचित किया जाएगा। अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। एसीसी अध्यक्ष (शाह) ने अब तक कोई भी आधिकारिक फैसला नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट को स्थगित या रद्द करने के लिए एसीसी को कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलानी होगी। अध्यक्ष सात दिन में बैठक (वचुअल या ऑफलाइन) बुला सकता है। अब तक ऐसी किसी बैठक के बारे में सूचित नहीं किया गया है।’’
एसीसी सूत्र ने कहा कि जहां तक उन्हें जानकारी है पीसीबी, एसीसी और बीसीसीआई के बीच पिछले आधिकारिक ईमेल में भारतीय टीम को आमंत्रण भेजा गया था जिसमें सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा और मेहमानवाजी का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बेशक, मौजूदा संवेदनशील माहौल में भारत के लिए पाकिस्तान की यात्रा करना मुश्किल है।’’
एक अन्य मुद्दा आधिकारिक प्रसारणकर्ता द्वारा प्रसारण करार को लेकर पैसों का भुगतान है जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले भी शामिल हैं। दोनों टीम अगर फाइनल में पहुंचती हैं जो तीसरा मुकाबला भी खेला जाएगा। सूत्र ने कहा, ‘‘हमें मीडिया अधिकार और स्टार स्पोर्ट्स के साथ करार को भी याद रखना चाहिए जिसने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मैच के लिए लाखों (डॉलर) दिए हैं।’’
सूत्र ने पुष्टि की कि टूर्नामेंट के तटस्थ स्थल पर आयोजन को लेकर जब एसीसी सदस्यों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई तो बीसीसीआई को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का समर्थन मिला। सूत्र ने कहा, ‘‘एसीसी अध्यक्ष के कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाने के बाद अगर एशिया कप रद्द होता है तो इसका असर सिर्फ पाकिस्तान के विश्व कप प्रतिनिधित्व पर ही नहीं बल्कि पीसीबी के भविष्य दौरा कैलेंडर और श्रीलंका, अफगानिस्तान या बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय रिश्तों पर भी पड़ेगा। स्थिति काफी नाजुक है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited