130 साल बाद क्रिकेट में हुआ था ऐसा कारनामा, इस बल्लेबाज ने रचा था इतिहास

Adam Gilchrist completed 100 sixes today: क्रिकेट इतिहास में आज (17 नवंबर) की तारीख खास है। ये वही तारीख है जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में वो कमाल कर दिखाया था जिसके लिए क्रिकेट जगत को 130 सालों तक पलक बिछाकर इंतजार करना पड़ा था।

एडम गिलक्रिस्ट (ICC)

Cricket Throwback, 17th November: क्रिकेट के खेेल में आंकड़ों का महत्व उतना ही है जितना कि इस खेल के स्वरूप का। क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो, आंकड़े हर खिलाड़ी, हर प्रतिद्वंद्विता और हर देश के लिए बहुत मायने रखते हैं। खेल के इस लंबे गौरवपूर्ण इतिहास में तमाम तरह के रिकॉर्ड बने हैं और कई खिलाड़ियों ने ऐसे आंकड़े भी बनाए जिन्हें भूल पाना या नजरअंदाज करना मुश्किल है। ऐसा ही एक आंकड़ा आज की तारीख के नाम है, जिसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अंजाम दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ ओपनर एडम गिलक्रिस्ट इस खेल में तमाम विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए प्रेरणा रहे हैं और आज भी खिलाड़ी उनकी शैली से सीखने का प्रयास करते हैं। क्रिकेट में कई रिकॉर्ड इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपने नाम किए लेकिन आज के दिन 2007 में एडम गिलक्रिस्ट ने वो कर दिखाया था जिसके लिए क्रिकेट जगत और करोड़ों फैंस 130 सालों से इंतजार कर रहे थे। किसी भी खिलाड़ी ने ऐसा कमाल नहीं किया था।
End Of Feed