'अगले महीने आईपीएल नीलामी में अपना नाम दूंगा', टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी का ऐलान
Adil Rashid on IPL Auction: इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कहा कि वो आगामी आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराएंगे। राशिद ने यह बयान इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद दिया। फाइनल में राशिद ने गजब की गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे।
आदिल राशिद (स्रोत - एपी)
- आदिल राशिद ने कहा कि वो आगामी आईपीएल नीलामी में अपना नाम देंगे
- राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया
- इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता
मेलबर्न: इंग्लैंड (England Cricket team) के लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने कहा कि वो आगामी आईपीएल (IPL) नीलामी में अपना नाम दर्ज कराएंगे। राशिद का बयान इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खिताब जीतने के बाद आया है। जोस बटलर (Jos Buttler) के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) को 5 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद पीटीआई से बातचीत में राशिद ने कहा कि इस बार वो नीलामी में अपना नाम दर्ज कराएंगे।
लेग स्पिनर ने कहा, 'हां, मैं इस बार आईपीएल नीलामी में अपना नाम दर्ज कराऊंगा।' राशिद ने बताया कि इंग्लैंड ने अपने क्रिकेट में निडर सोच को अपनाया है, जिससे उनकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने में मदद मिली। उन्होंने कहा, 'पिछले सात-आठ साल में हमने सकारात्मक रहने का तरीका अपनाया है। गेंद और बल्ले से निडर होकर हम मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं, लेकिन खुद से सच्चे भी रहते हैं। दो विश्व कप हो गए और यह हमारे लिए कारगर साबित हुआ।'
संबंधित खबरें
34 साल के राशिद ने समझाया कि उन्होंने शादाब खान और लियाम लिविंगस्टोन से भी धीमी गति की गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिससे उन्हें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का विकेट लेने में मदद मिली। राशिद ने कहा, 'बाबर को गूगली पर आउट करना, मुझे नहीं पता कि यह मैच का टर्निंग प्वाइंट था या नहीं, लेकिन निश्चित ही मुझे कुछ टर्न मिला था। मुझे शादाब खान या लियाम लिविंगस्टोन के बारे में नहीं पता। मैं बस धीमी गति से गेंद डाली और लंबा टर्न हासिल किया। आमतौर पर मैं थोड़ा तेज गति और शॉर्ट लेंथ की गेंद डालता हूं। मेरे लिए धीमी गति की गेंदें कारगर साबित हुई।'
आदिल राशिद ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं और इसका फायदा प्रदर्शन पर मिलता है। उन्होंने कहा, 'निश्चित ही हमने एकजुट होकर खेला। हमने एक-दूसरे की मदद की और हम सभी के अपने उतार-चढ़ाव रहे, लेकिन हम एक दिशा में आगे बढ़े। हम सकारात्मक रहे और पिच पर एकजुट होकर खेले।' इंग्लैंड ने 2010 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के दो टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, चेन्नई-मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
FIP Promotion India Padel Open: लांडा-डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने फाइनल में एंट्री हासिल की
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Highlights: यशस्वी और केएल राहुल की बेजोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा दबाव, 218 रन की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर-थॉमस की जोड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा और सेमीफाइनल में जगह पक्की की
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited