AFG vs IRE 3rd ODI Pitch Report, Weather: अफगानिस्तान-आयरलैंड तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

AFG vs IRE 3rd ODI Pitch Report, Sharjah Cricket Stadium and Sharjah weather forecast Today: शारजाह में आज (12 March 2024) को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच खेला जाएगा। पहला मैच अफगानिस्तान ने जीता था, जबकि दूसरा मैच रद्द रहा था। आइए अब जानते हैं अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा शारजाह का मौसम।

AFG vs IRE 3rd ODI Pitch Report

अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड तीसरे वनडे की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड तीसरा वनडे मैच
  • तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला
  • शारजाह के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर होगी टक्कर

AFG (Afghanistan) vs IRE (Ireland) 3rd ODI Pitch Report and Sharjah Weather Forecast Today Match: आज अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के शारजाह में खेली जा रही तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम न्यूट्रल वेन्यू में खेली जा रही इस सीरीज में 1-0 से आगे है और आज वो सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई कर रहे हैं हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) और आयरलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling)।

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच इस तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक (121) के दम पर उन्होंने 5 विकेट पर 310 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम ने कोशिश अच्छी की लेकिन वे 50 ओवर में 8 विकेट खोते हुए सिर्फ 275 रन ही बना सके और 35 रन से मैच गंवा दिया। इसके बाद दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। अब तीसरे वनडे में आज पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और कैसा रहेगा आज शारजाह का मौसम, यहां जानते हैं।

अफगानिस्तान-आयरलैंड तीसरे वनडे की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी? (AFG vs IRE Pitch Report)

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच आज खेला जाने वाला तीसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इस मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में ये साफ हो गया था कि यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा रहने वाला है। पिछले मैच में दोनों टीमों ने मिलकर जमकर रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों का जलवा देखने का मिला है, ऐसे में आज अगर मौसम ने साथ दिया तो एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है।

आज कैसा रहेगा शारजाह का मौसम? (Sharjah Weather Today)

मौजूदा वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे इसी वेन्यू पर खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया था। आज तीसरे वनडे में क्या मौसम खलल डालेगा? अच्छी खबर ये है कि आज शारजाह का मौसम साफ है। यहां तेज हवाएं चल रही हैं और उमस भी काफी है। अगर तापमान की बात करें तो आज शारजाह का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।

अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें (AFG vs IRE SQUADS)

अफगानिस्तानी टीमः हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, नांग्याल खरोती, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, नूर अहमद, बिलाल सामी, फजल हक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।

आयरलैंड टीमः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू फोस्टर, ग्राहम ह्यूम, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), थियो वैन वोर्कोम और क्रेग यंग।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited