Aaj ka Toss koun Jeeta: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले का तय समय पर नहीं हुआ टॉस, जानिए क्या है वजह

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Hashmatullah Shahidi vs Tim Southee: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबले का आज (09 सितंबर 2024) से शुरू होने जा रहा है। हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम और टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम उतरी।

ट्रॉफी के साथ न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान टीम के कप्तान। (फोटो- Afghanistan Cricket Board X)

Who Won The Toss Today, ENG vs SL, Afghanistan vs New Zealand Test Match Toss Live: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले का आगाज हो चुका है। हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम और टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम उतरी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों टीमों का टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार आमना-सामना हुआ है। दोनों टीमें नई रणनीति के साथ उतरी है। इस दौरान कई खिलाड़ियों पर नजर भी रहेगी। वहीं, गुगल के मुताबिक, अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 49% है, जबकि अफगानिस्तान का जीत प्रतिशत सिर्फ 7% है। वहीं, इस मैच के ड्रॉ होने की संभावना 44% है।

ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। मैच का टॉस सुबह 9.30 बजे होना था, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण तय समय पर टॉस नहीं हो सका। वहीं, मैदान का निरीक्षण कई बार किया गया, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकल पाया। पहले दिन का मैच नहीं खेला जा सका।

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टॉस टाइम (AFG vs NZ Match Toss Time)

- 9:30 AM

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड स्टेडियम (AFG vs NZ Match Venue)

- ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा

End Of Feed