AFG vs NZ: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच आज से, इस रोमांचक मुकाबले को स्टेडियम में फ्री देखने के लिए करना होगा यह काम

Afghanistan vs New Zealand Watch Test Match Free: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से एकमात्र टेस्ट मुकाबले का आगाज होने जा रहा है। इस मुकाबले को स्टेडियम में फ्री देखना चाहते हैं तो आपको एक छोटा सा काम करना होगा। आइए जानते हैं कि क्या है वह प्रोसेस।

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच आज से। (फोटो- Afghanistan Cricket Board X)

Afghanistan vs New Zealand Watch Test Match Free: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से रोमांचक मुकाबले का आगाज होने जा रहा है। फैंस इस रोमांचक मुकाबले का आनंद अगले पांच दिनों तक फ्री में ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे। आइए हम आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले को स्टेडियम में बैठकर फ्री कैसे देख सकते हैं। इस मुकाबले का फ्री में आनंद लेने के लिए फैंस को पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू हो चुकी है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित ग्रेटर नोएडा की चार अलग-अलग जगहों पर रजिस्ट्रेंशन करा सकते हैं। इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद फैंस को फ्री में स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा और फैंस स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे।

अफगानिस्तान का होम ग्राउंड है यह स्टेडियम

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के लिए अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त को ग्रेटर नाएडा पहुंच गई थी। इस बाद से टीम के खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे थे। ग्रेटर नोएडा का यह स्टेडियम में अफगानिस्तान का होम ग्राउंड हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को भारत पहुंची थी।

600 से ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मैच को सफल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 600 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। वहीं, मैच देखेने के लिए आने वाले फैंस के लिए वीवीआईपी, वीआईपी सहित छह सेक्टर बनाए गए हैं।
End Of Feed