AFG vs NZ टेस्ट के लिए ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की ये कैसी तैयारी? बाथरूम में धोने पड़े बर्तन
AFG vs NZ 1st Test: ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मैच की शुरुआत से ही स्टेडियम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे थे और अब कुछ तस्वीरें सामने आई है जिससे हड़कंप मच गया है।
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मेें विवाद (फोटो- X)
AFG vs NZ 1st Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे एकलौते टेस्ट मैच में दो दिन समाप्त हो गए हैं लेकिन अभी तक टॉस तक नहीं हो पाया है। दरअसल इस मैच का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित स्टेडियम में किया जा रहा है जहां की व्यवस्थाओं पर शुरूआत से ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मैच में पहले दिन तो बारिश और मैदान गिला होने के चलते टॉस ही नहीं हआ वहीं दूसरे दिन तो हालात और बदतर थे। बारिश तो नहीं हुई लेकिन खराब ड्रेनेज के चलते मैदान सूख ही नहीं पाया और दूसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया। अब एक और बवाल मच गया है।
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हालात बेहद खराब हैं, यहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं है और खिलाड़ियों और मीडिया के लिए सीमित सुविधाएं हैं, जिसमें पानी, बिजली की आपूर्ति और महिला शौचालय तक पहुंच की कमी शामिल है। हालात और भी खराब तब हो गए जब पाया गया कि टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाने के बर्तनों को वॉशरूम में धोया गया। इसके कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इसे लेकर स्टेडियम ऑथोरिटी की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।
बारिश के भी नहीं थे इंतजाम
उल्लेखनीय है कि कॉरपोरेट मैचों के दौरान मैच फिक्सिंग के कारण 2017 में बीसीसीआई ने इस स्टेडियम पर प्रतिबंध लगा दिया था और इस स्टेडियम में बीसीसीआई से जुड़े कोई भी मैच आयोजित नहीं किए जाते हैं। हालांकि, यह स्टेडियम कभी-कभी अफगानिस्तान के लिए घरेलू मैदान के रूप में काम करता है। यह भी पता चला है कि स्टेडियम में बारिश से निपटने के लिए पर्याप्त कवर भी नहीं थे और उनमें से कुछ को किराए पर लाया गया था। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर उनके खराब प्रबंधन के लिए सवाल उठाए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited