AFG vs SA 2nd ODI: अफगानिस्तान ने दर्ज की वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत, द.अफ्रीका से पहली बार जीती श्रृंखला

Afghanistan vs South Africa 2nd ODI Highlights: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शारजाह में इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली बार द.अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दे दी है। अफगान शेरों ने दूसरा वनडे मैच 177 रनों से जीत लिया है। ये उनकी इस फॉर्मेंट में सबसे बड़ी जीत भी है।

afg vs sa nd odi high

अफगानिस्तान बनाम द.अफ्रीका दूसरा वनडे मैच (फोटो- ACB)

मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान ने द.अफ्रीका को हराया
  • वनडे में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
  • राशिद खान ने गेंदबाजी से किया कमाल
Afghanistan vs South Africa 2nd ODI Highlights: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द.अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 177 रनों से मात दे दी है। ये उनकी तीन मैचों की सीरीज में दूसरी जीत है और इसी के साथ उन्होंने पहली बार द.अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है। ये अफगानिस्तान की उनके वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इसके सबसे बड़ी हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली।
शारजाह के शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ये फैसला सही साबित हुआ। टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज की शतक के बदौलत 311 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी द.अफ्रीका की टीम केवल 134 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 177 रनों से हार गई।

ऐसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने रियाज हसन के साथ 88 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। बाद में, उन्होंने रहमत शाह के साथ 101 रनों की साझेदारी की। इसके बाद ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने 50 ओवर में 311/4 का स्कोर बनाया। टीम के टॉप स्कोरर रहमानुल्लाह गुरबाज रहे जिन्होंने 105 रन बनाए।

द.अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी द.अफ्रीका की टीम को टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोर्जे ने शानदार शुरुआत दिलाई। 73 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद, दोनों छोर से स्पिन आने के साथ ही प्रोटियाज की पारी बिखरने लगी। राशिद खान और नांगेयालिया खारोटे ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को चारों ओर से घेर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 61 रनों पर सभी 10 विकेट खो दिए, जिससे एक ठोस शुरुआत एक विनाशकारी अंत में बदल गई। वे 134 रनों पर आउट हो गए और एशियाई टीम ने 177 रनों के अंतर से जीत हासिल की, जो वनडे में रनों के मामले में उनकी सबसे बड़ी जीत थी। अपना जन्मदिन मना रहे राशिद खान ने शानदार पांच विकेट लेकर शो के स्टार रहे, जबकि खारोटे ने चार विकेट लेकर यादगार प्रदर्शन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited