AFG vs SA 2nd ODI Pitch Report, Weather: अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका दूसरे ODI की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

AFG vs SA 2nd ODI Pitch Report And Sharjah Weather Forecast In Hindi: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शुक्रवार 20 सितंबर, 2024 को यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और शारजाह के मौसम का ताजा हाल क्या कहता है।

अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज
  • सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने दी थी द. अफ्रीका को मात
  • जानिए कैसा रहेगा दूसरे मैच के दौरान शारजाह के मौसम और पिच का हाल
AFG (Afghanistan) vs SA (South Africa) 2nd ODI Pitch Report And Sharjah Weather Forecast: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज बुधवार को हो चुका है। अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पटखनी देकर सीरीज में शुरुआत की। ऐसे में सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शुक्रवार( 20 सितंबर, 2024) को शारजाह के मैदान पर ही खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान टेम्बा बावूमा के चोटिल होने की वजह से एडेन मार्करम (Adein Markram) ने पहले वनडे में संभाली थी। वहीं अफगानिस्तान की कमान हशमतउल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) के हाथों में हैं।

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत: (AFG vs SA Head to Head in ODI)

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का वनडे में अबतक 3 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें 2 मैच में दक्षिण अफ्रीका और एक में अफगानिस्तान को जीत मिली है। सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम को 33.3 ओवर में 106 रन पर ढेर कर दिया था और जीत के लिए मिले लक्ष्य को 26 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। ऐसे में दूसरे वनडे में दोनों के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर दिखने वाली है जहां मेजबान अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज जीत हासिल करने पर नजर गड़ाए है।

अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे की पिच रिपोर्ट (AFG vs SA 2nd ODI Sharjah Pitch Report)

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला भी शारजाह में खेला जा रहा है। शारजाह के मैदान पर जमकर रन बनते हैं। पहली पारी का यहां औसत स्कोर 211 रन जबकि दूसरी पारी का 191 रन है। इस मैदान पर 250 मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक 7 विकेट पर 364 रन बनाए हैं। इस मैदान पर स्पिनर्स के लिए मदद होती है लेकिन पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था।
End Of Feed