AFG vs SA 3rd ODI: क्लीन स्वीप से बची द.अफ्रीका की टीम, अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
Afghanistan vs South Africa 3rd ODI Highlights: अफगानिस्तान और द.अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंत हो गया है। इस श्रृंखला के आखिरी मैच में मेहमान टीम को 7 विकेट से जीत मिली है। हालांकि सीरीज अफगानिस्तान ने 2-1 के बड़े अंतर से जीत ली है।

द.अफ्रीका क्रिकेट टीम की जीत (फोटो- ANI)
Afghanistan vs South Africa 3rd ODI Highlights: द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तीसरे वनडे मैच में विकेट से मात दे दी है। इस जीत के चलते वे 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप से हारने से बच गए हैं। हालांकि सीरीज अफगानिस्तान ने 2-1 से जीत ली है। ये पहली बार हुआ है जब कि अफगानिस्तान ने द.अफ्रीका के खिलाफ कोई सीरीज जीती हो। ये श्रृंखला हश्मतुल्लाह शाहिदी की टीम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है।
दुबई के शारजाह स्थित शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि ये उनके पक्ष में नहीं गया और टीम केवल 34 ओवरों में मात्र 164 रनों के स्कोर पर सिमट कर रह गई। वहीं इसके जवाब में उतरी द.अफ्रीका की टीम ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की और मैच को केवल 33 ओवर में खत्म कर 7 विकेट से जीत लिया।
गुरबाज की पारी गई खराबमैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 10 ओवर के भीतर ही 2 बड़े विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी टीम लगातार विकेट गंवाती गई। हालांकि एक छोर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने पारी को संभाल कर रखा और 89 रन बनाए। वे शतक से चूक गए। वहीं द.अफ्रीका की तरफ से लुंगी नगीदी समेत फुलेनकायो ने 2-2 विकेट झटके।
द.अफ्रीका ने आसानी से चेज किया लक्ष्यमैच में छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी द.अफ्रीका की टीम ने 12 ओवर के भीतर ही 2 बड़े विकेट गंवा दिए थे। हालांकि बाद में एडन मारक्रम और रिजा हेंड्रिक्स ने शानदार साझेदारी की। हेंड्रिक्स के आउट होने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने मारक्रम का हाथ बटाया और टीम को तीसरा मैच जीतने में खास योगदान दिया। मारक्रम ने अर्धशतककीय पारी खेली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला

All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना

Harry Brook Banned: आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, 2 साल के लिए हुआ बैन

आलोचना के बाद पीसीबी ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मैच फीस, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited