AFG vs SA Dream11 Prediction: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AFG vs SA Dream11 Prediction Todays Match in hindi, Afghanistan vs South Africa Playing X1: टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार (27 जून 2024) को अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
- टी20 वर्ल्ड कप 2024
- अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच
- दोनों टीमों में कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद
AFG vs SA Dream11 Prediction Todays Match in hindi, Afghanistan vs South Africa Playing X1: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (27 जून 2024) को खेला जाएगा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 10 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची। एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम दक्षिण अफ्रीका इससे पहले 2014 में सेमीफाइनल में पहुंची थी।
टूर्नामेंट के सुपर-8 मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने तीन मुकाबले खेले और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं, अफगानिस्तान टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम को 3 मुकाबलों में से दो मैचों में जीत मिली और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 अंक के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रही, जबकि अफगानिस्तान की टीम 4 अंक के साथ अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही थी।
AFG vs SA हेड टू हेड
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 फॉर्मेट में दो मैच खेले गए हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने दोनों ही मैच न्यूट्रल वेन्यू पर जीते हैं। दोनों टीमें 20 मार्च 2016 के बाद आमने-सामने होंगी।
दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत ज्यादा
गुगल के मुताबिक, अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत ज्यादा है। दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 71% है, जबकि अफगानिस्तान का जीत प्रतिशत 29% है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका को 47 मुकाबलों में से 31 मैचों में जीत और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों के बीच एक मैच का परिणाम नो रिजल्ट रहा था। उनका जीत प्रतिशत 67.39% है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम को 29 मैचों में से 12 मुकाबलों में जीत और 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत प्रतिशत 41.37% है।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
राशिद खान (कप्तान)
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
इब्राहिम जादरान
गुलबदीन नायब
अजमतुल्लाह उमरजई
मोहम्मद नबी
करीम जनत
नांगेयालिया खारोटे
नूर अहमद
नवीन-उल-हक
फजलहक फारूकी
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
एडेन मार्कराम (कप्तान)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
रीजा हेंड्रिक्स
डेविड मिलर
हेनरिक क्लासेन
ट्रिस्टन स्टब्स
मार्को जानसन
केशव महाराज
कैगिसो रबाडा
एनरिक नोर्खिया
तबरेज शम्सी
AFG vs SA T20 Match, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
दिनांक: 27 जून 2024
समय: 6: 00 AM
मैदान: ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रीम-11 भविष्यवाणी
विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज।
बल्लेबाज: डेविड मिलर।
ऑलराउंडर: गुलबदीन नैब, एडे मार्करम, मार्को जानसेन।
गेंदबाज: कागिसो रबाडा, राशिद खान, नवीन उल हक, एनरिक नोर्खिया, फलजहक फारूकी।
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका न्यू कप्तान और उप कप्तान
कप्तान: राशिद खान।
उप-कप्तान: क्विंटन डी कॉक।
अफगानिस्तान का स्क्वॉड (Afghanistan Squads)
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड (South Africa Squads)
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
(*Disclaimer: टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका की यह प्लेइंग-11 अनुमानित है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited