ICC Champions Trophy 2025 AFG vs SA: द.अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और द.अफ्रीका क्रिकेट टीम की टक्कर कराची में होने जा रही है। आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में टॉस किसने जीता है।

अफगानिस्तान बनाम द.अफ्रीका टॉस अपडेट
Who Won The Toss Today, Afghanistan vs South Africa Champions Trophy Match Toss Live: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट में तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों टीमों का यह चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है और दोनों ही कप्तान नई रणनीति के साथ उतरेंगे। हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान और टेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम उतरेगी। इस मैच का आयोजन कराची के नेशनल स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों ही टीमों का ये पहला मैच है और इसमें वे जीत दर्ज कर धमाकेदार शुरुआत करना चाहेंगे। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड (AFG vs SA ODI Head To Head)
आंकड़ों के हिसाब से वनडे फॉर्मेट में अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 2019 से अभी तक कुल 5 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम को 3 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि अफगानिस्तान की टीम ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका की टीम को न्यूट्रल वेन्यू पर तीन मुकाबले में और अफगानिस्तान को न्यूट्रल वेन्यू पर दो मुकाबलों में जीत मिली है।
अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Squad for ICC Champions Trophy 2025)
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह (उप-कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फरीह अहमद, फजलहक फारूकी, नांगेयालिया खारोटे, नवीद जादरान, नूर अहमद।
दक्षिण अफ्रीका की टीम (South Africa Squad for ICC Champions Trophy 2025)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी नगिडी, कगिसो रबाडा, रियान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डुसें, कॉर्बिन बॉश।
अफगानिस्तान और द.अफ्रीका टॉस टाइम? (AFG vs SA Toss Timing)
अफगानिस्तान और द.अफ्रीका के बीच टॉस दोपहर 2 बजे होगा।
अफगानिस्तान और द.अफ्रीका टॉस की जगह? (AFG vs SA Toss Venue)
- नेशनल स्टेडियम, कराची
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले को आप टीवी पर कहां देख सकते हैं (Afghanistan vs South Africa ICC Champions Trophy 2025 Match Match On TV)
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच को आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। हिंदी अग्रेजी सहित विभिन्न अफगानिस्तानीय भाषाओं में प्रसारण किया जा रहा है।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (Afghanistan vs South Africa ICC Champions Trophy 2025 Match Live Streaming)
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार (Jiohotstar) ऐप पर देख सकते हैं।
आज का टॉस कौन जीता?(AFG vs SA Toss Winner)
द.अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (AFG vs SA Playing XI)
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match (27 March 2025), SRH vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Gianst, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में लखनऊ ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL Ank Talika 2025, Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन निकले सबसे आगे , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

SRH vs LSG Highlights: पंत की 'पलटन' को आईपीएल 2025 में मिली पहली जीत, हैदराबाद को उनके घर में घुसकर रौंदा

निकोलस पूरन ने मचाया हैदराबाद के खिलाफ धमाल, जड़ा IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited