AFG vs SA Semi Final Match LIVE Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला

AFG vs SA LIVE TV Telecast Channel: टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस मुकाबले को भारत में आप कब और कहां देख सकते हैं। मैच से जुड़ी जानकारी यहां पढ़ें।

अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका को आप भारत में आप कब और कहां देख सकते हैं।

Afghanistan banaam South Africa Semi Final LIVE TV Telecast Channel: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार (27 जून 2024) को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के महत्वपूर्ण है। सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी देकर अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम 10 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। टीम इससे पहले 2009 और 2014 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, दोनों टीमों के सुपर-8 मुकाबले पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम विजयी रथ पर सवार होकर सेमीफाइनल में पहुंची है। टीम ने 3 मैच खेले और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं, अफगानिस्तान की टीम को 3 मैचों में से दो मुकाबले में जीत मिली थी और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 अंक के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी और अफगानिस्तान की टीम 4 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रही थी।

अफगानिस्तान का स्क्वॉड (Afghanistan Squads)

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड (South Africa Squads)

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

End Of Feed