AFG vs SA Pitch Report: अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका विश्व कप सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट, यहां देखिए

T20 World Cup 1st Semi-Final, AFG vs SA Pitch Report In Hindi: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। ये मैच वेस्टइंडीज के तारूबा में स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाना है। यहां आपको बताएंगे कैसी है इस मैच की पिच रिपोर्ट, कैसा है तारूबा का मौसम और क्या कहते हैं इस क्रिकेट ग्राउंड के आंकड़े।

AFG vs SA Pitch Report, T20 World Cup 2024 Semi Final

अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
  • पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका की टक्कर
  • तारूबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

T20 World Cup 2024 Semi-Final 1, AFG vs SA Pitch Report In Hindi: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचकर नया इतिहास रचा है और अब उसकी कड़ी परीक्षा की बारी आ चुकी है। विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार (27 June 2024) को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले का आयोजन तारूबा (वेस्टइंडीज) के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) की अगुवाई करेंगे राशिद खान (Rashid Khan), जबकि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कप्तान होंगे एडेन मार्करम (Aiden Markram)। भारतीय समय के मुताबिक ये मुकाबला गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू होगा। टॉस सुबह 5.30 बजे होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर होने जा रही है, इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का इस विश्व कप में ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में चार मैच खेले जिसमें तीन मैचों में उसे जीत मिली और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान ने तीन मैच खेले जिसमें दो में उसे जीत मिली और एक मैच उसने भारत के खिलाफ गंवाया। उधर, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ग्रुप स्टेज में चार मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की, वहीं सुपर-8 राउंड में भी उसने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की यानी अब तक वो अपराजित है।

AFG vs SA Dream11 Prediction: अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका मैच की बेस्ट ड्रीम-11 टीम यहां क्लिक करके देखें

अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट (AFG vs SA Semi Final Pitch Report)

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच तारूबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों के रन बनाने के आसार तो नजर आते हैं लेकिन दूसरी तरफ आंकड़े ये भी बयां करते हैं कि गेंदबाज मैच को एकतरफा भी कर सकते हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में मौजूद इस मैदान पर अब तक मौजूदा टूर्नामेंट में चार मैच खेले गए हैं। हैरानी की बात ये है कि इनमें से सिर्फ एक ही मैच ऐसा रहा जहां स्कोर 100 रन के पार गया। वो मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज ने 150 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी थी और 13 रनों से मैच गंवा दिया था। लेकिन बाकी के तीनों मैचों में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सौ रन के अंदर ढेर होती नजर आई। हालांकि तीनों ही मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें बेहद कमजोर थीं। अफगानिस्तान के खिलाफ पापुआ न्यू गिनी 95 रन पर ऑलआउट हुई, न्यूजीलैंड के खिलाफ युगांडा 40 रन पर ऑलआउट हुई, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पापुआ न्यू गिनी 78 रन पर सिमट गई। देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका मैच में पहले बल्लेबाजी कौन करता है और पिछले तीन मैचों के आंकड़ों से आगे कैसे निकलकर दिखाता है।

कैसा है तारूबा का मौसम? (Tarouba Weather Forecast)

त्रिनिदाद में मौजूद तारूबा का मौसम असल चिंता का विषय बना हुआ है। अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका यहां पर पहला सेमीफाइनल खेलने उतर पाती हैं या नहीं, यही सवालों के घेरे में है क्योंकि पिछले कई दिनों से यहां मौसम खराब है और बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान सेमीफाइनल मैच के दौरान 70 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। कई दिनों की बारिश की वजह से वैसे ही मैदान की स्थिति खराब हो चुकी होगी, हालांकि यहां का ड्रेनेज सिस्टम वेस्टइंडीज के कई अन्य मैदानों से बेहतर है, लेकिन सवाल ये है कि बारिश रुकेगी तभी मैच हो सकेगा। अगर ये मैच रद्द होता है तो इसके लिए एक दिन का रिजर्व-डे है। अगर रिजर्व-डे पर भी बारिश हुई और मैच ना हो सका तो नियमों के मुताबिक सुपर-8 राउंड की अंक तालिका में बेहतर स्थिति में मौजूद टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जो कि दक्षिण अफ्रीका है।

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें (Afghanistan and South Africa Squads)

अफगानिस्तानी टी20 टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नायब, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, करीम जनत, नांग्याल खारोटी और मुजीब उर रहमान।

दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, कागिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर और एनरिक नोर्किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited