SL vs AFG ODI Series: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया है। राशिद खान को टीम में जगह नहीं मिली है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

काबुल: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चोटिल राशिद खान की टीम में वापसी नहीं हुई है। टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहीदी के हाथों में होगी वहीं रहमत शाह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम के साथ-साथ चार रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान किया है। सीरीज के तीन मुकाबले 9 से 14 फरवरी के बीच कैंडी के पल्लेकेल अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

राशिद की जगह कायस की हुई टीम में एंट्री

राशिद खान अपनी पीठ की चोट से अबतक नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में टीम के स्पिन आक्रमण में कायस अहमद को लेग स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले नावीद जादरान को वनडे टीम में जगह दी गई है। श्रीलंका के खिलाप टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने वाले मोहम्मद सलीम सैफी को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्हें पूरी तरह फिट होने में चार सप्ताह लगेंगे। टीम में शराफुद्दीन अशरफ, शाहिदुल्लाह कमाल, अब्दुल रहमान रहमानी और बिलाल सामी को रिजर्व प्लेयर्स के रूप में शामिल किया गया है।

End Of Feed