AFG vs NZ: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Afghanistan Cricket team

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (साभार ACB)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम का ऐलान
  • तीन नए खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
  • 9 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा मैच
काबुल: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में नौ सितंबर से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अंतिम 16 सदस्यीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों सलामी बल्लेबाज रियाज हसन, ऑलराउंडर शम्सुर्रहमान और तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया है। स्टार ऑलराउंडर राशिद खान चोट से उबरने के कारण टीम में नहीं हैं। राशिद की अनुपस्थिति में जहीर खान और जिया उर रहमान अफगानिस्तान के स्पिन आक्रमण की अगुआई करेंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा,'तैयारी शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। ग्रेटर नोएडा में करीब 10 दिन तक चले तैयारी शिविर में 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कप्तान और कोचिंग स्टाफ की सलाह के बाद 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया।'

पहली बार न्यूजीलैंड के साथ अफगानिस्तान खेलेगा टेस्ट

न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में ये मुकाबला 9 से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने साल 2018 में अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ खेला था तब से अबतक अफगानी टीम 9 टेस्ट मैच खेल चुकी है जिसमें से 3 में उसे जीत और 6 में हार मिली है।

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बाहिर शाह, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान, जहीर खान, कैस अहमद, खलील अहमद और निजात मसूद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited