पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए किन खिलाड़ियों को मिला है मौका?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए मजबूत टीम का अफगानिस्तान ने चयन किया है। हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली टीम में स्पिनर नूर अहमद ने वापसी हुई है।
नूर की वापसी की वजह से बांए हाथ के युवा स्पिनर जिया उर रहमान अकबर का पत्ता टीम से कट गया है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। टेस्ट टीम के साथ जुड़े रहे लेग स्पिनर इजहारउलहक नावेद को भी मौका नहीं मिला है। इसके अलावा टीम में नियमित तौर पर रहने वाले सभी खिलाड़ी शामिल हैं। कोर टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राशिद खान स्पिन गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे। वो पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन सकते हैं।
ऐसा है तीन मैच की सीरीज का कार्यक्रम
अफगानिस्तान पाकिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 22 अगस्त को हंबनटोटा में होगा। यहीं पर सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 26 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान , मोहम्मद सलीम सफी और वफादार मोमंद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

हैरान हूं, बुमराह के अलावा कप्तानी की रेस में किसी और नाम की चर्चा पर, मांजरेकर ने उठाया सवाल

बीसीसीआई ने जारी किया WTC फाइनल के मद्देनजर फरमान, 8 खिलाड़ी होंगे प्लेऑफ से बाहर

India Women Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की हुई वापसी

IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी से जुड़े दो विस्फोटक बल्लेबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी हुई दोगुनी, हारकर भी करोड़पति बनी टीम इंडिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited