PAK vs AFG 1st T20I: अफगानिस्तानी टीम ने किया कमाल, पाकिस्तान को पहली बार टी20 में रौंदा

Afghanistan vs Pakistan 1st T20I: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने पहली बार पाक टीम को टी20 में हराते हुए इतिहास रचा।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया (ICC)

PAK vs AFG 1st T20 Highlights: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले टी20 में अफगानी टीम ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तानी टीम ने पाकिस्तान को यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में 6 विकेट से करारी मात दे दी। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान को पहली बार मात दी। अफगानी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
संबंधित खबरें
इस पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शादाब खान की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज अफगानी गेंदबाजों के आगे पूरी तरह असफल होते नजर आए। टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज सइम अयूब (17), तय्यब ताहिर (16), इमाद वसीम (18) और शादाब खान (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
संबंधित खबरें
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 92 रन ही बनाने दिए। इस दौरान अफगानिस्तानी टीम की तरफ से फजलहक फारुकी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए। जबकि राशिद खान, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ने 1-1 विकेट झटका।
संबंधित खबरें
End Of Feed