ZIM vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दी तीसरे टी20 में मात, किया सीरीज पर कब्जा

अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में 3 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली।

Afghanistan Cricket team

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (साभार ACB)

हरारे: राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शनिवार को हरारे में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में मेजबान जिंबाब्वे को 3 विकेट से मात देकर सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम 19.5 ओवर में 127 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 128 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 3 विकेट और 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अजमत उल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। वहीं मोहम्मद नबी ने 18 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।

खराब रही जिंबाब्वे की शुरुआत

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे जिंबाब्वे की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया। मुरुमनी को नवीन उल बक ने कैच करा दिया। इसके बाद ब्रायन बेनेट और डियान मायर्स ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 5 ओवर में 41 रन तक पहुंचाया। लेकिन छठे ओवर की पहली गेंद पर मायर्स (12 गेंद में 13 रन) को ओमरजई ने कैच कराकर दूसरी सफलता अपनी टीम को दिलाई। पॉवरप्ले में जिंबाब्वे 2 विकेट को नुकसान पर 47 रन बना सका।

8 ओवर में जिंबाब्वे को स्कोर 57 तक पहुंचा। ऐसे में एक छोर संभाले बैनेट 31 रन ओमरजई की गेंद पर लपके गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सिकंदर रजा भी 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर 78 के स्कोर पर मुजीब उर रहमान की गेंद पर कैच दे बैठे। 81 के स्कोर पर वीस्ली मधेवीरा को मुजीब ने चलता कर दिया।

81 रन पर आधी टीम जिंबाब्वे की आधी टीम पवेलियन

12.2 ओवर में 81 रन पर जिंबाब्वे की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए। 17 ओवर में 106 रन पर 9 विकेट मेजबान टीम ने गंवा दिए थे। लेकिन अंत में ट्रेवर ग्वांडू और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 19.5 ओवर में 127 रन तक पहुंचाया। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मसाकाद्जा को नवीन उल हक ने कैच कराकर जिंबाब्वे की पारी का अंत कर दिया। राशिद खान अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं 2-2 सफलता नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और अमानतउल्लाह ओमरजई के हाथ लगी।

जीत के लिए 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत भी खराब रही। 7 रन के स्कोर पर सादिक उल्लाह अटल 3 और जुबैद अकबरी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और दारविश रसूली ने पारी को आगे बढ़ाया। 33 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया। सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर गुरबाज भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

अफगानिस्तान ने गंवाए 44 रन पर 4 विकेट

44 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान की टीम मुश्किल में नजर आ गए। ऐसे में अजमतउल्लाह ओमरजई और गुलबदीन नाईब ने पारी को संभाला। दोनों ने स्कोर तो 92 रन तक पहुंचाया। लेकिन 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर नईब 22(22) रन बनाकर सिकंदर रजा की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद ओमरजई को मोहम्मद नबी का साथ मिला। दोनों ने 114 रन तक स्कोर पर पहुंचाया। ओमरजई 34 रन बनाकर रजा की गेंद पर फॉलो थ्रू में लपके गए। 121 रन पर राशिद खान भी लपके गए। 7 विकेट 121 रन पर ग्वांडू के हाथों लपके गए। अंत में एक छोर थामे खड़े नबी ने मुजीब उर रहमान के साथ मिलकर टीम को तीन गेंद रहते जीत दिला दी। अजमतउल्लाह ओमरजई को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं नवीन उल हक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited