ZIM vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दी तीसरे टी20 में मात, किया सीरीज पर कब्जा

अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में 3 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (साभार ACB)

हरारे: राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शनिवार को हरारे में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में मेजबान जिंबाब्वे को 3 विकेट से मात देकर सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम 19.5 ओवर में 127 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 128 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 3 विकेट और 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अजमत उल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। वहीं मोहम्मद नबी ने 18 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।

खराब रही जिंबाब्वे की शुरुआत

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे जिंबाब्वे की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया। मुरुमनी को नवीन उल बक ने कैच करा दिया। इसके बाद ब्रायन बेनेट और डियान मायर्स ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 5 ओवर में 41 रन तक पहुंचाया। लेकिन छठे ओवर की पहली गेंद पर मायर्स (12 गेंद में 13 रन) को ओमरजई ने कैच कराकर दूसरी सफलता अपनी टीम को दिलाई। पॉवरप्ले में जिंबाब्वे 2 विकेट को नुकसान पर 47 रन बना सका।

8 ओवर में जिंबाब्वे को स्कोर 57 तक पहुंचा। ऐसे में एक छोर संभाले बैनेट 31 रन ओमरजई की गेंद पर लपके गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सिकंदर रजा भी 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर 78 के स्कोर पर मुजीब उर रहमान की गेंद पर कैच दे बैठे। 81 के स्कोर पर वीस्ली मधेवीरा को मुजीब ने चलता कर दिया।

End Of Feed