PAK को पस्त कर 'बाजीगर' बनी अफगानिस्तानः कैप्टन शाहिदी ने कहा- जीत का स्वाद अच्छा, हम तो...

Afghanistan vs Pakistan: हशमतुल्लाह के मुताबिक, "हमारी टीम ने बहुत बढ़िया बॉलिंग की। ख़ासकर स्पिनर्स ने। हमने नूर को मौका दिया और उन्होंने कर दिखाया...शुरू से अंत तक खेल हमारे हाथ में था।"

hashmatullah shahidi

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Afghanistan vs Pakistan: पाकिस्तान को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में पस्त कर अफगानिस्तानी टीम ने बड़ा उलटफेर किया। अफगानी शेरों ने इसके साथ ही यह साबित कर दिया कि वे बाजीगर से कम नहीं हैं। जीत के बाद टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए। उन्होंने बताया कि उनकी टीम एक पेशेवर टीम की तरह खेली।

शाहिदी ने कहा,‘‘यह जीत शानदार है। हमने एक पेशेवर टीम की तरह लक्ष्य का पीछा किया। हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हम सकारात्मक क्रिकेट खेलने के लिए अपनी तरफ से प्रयास जारी रखेंगे। आज हमारी गेंदबाजी अच्छी रही। शुरू से लेकर आखिर तक मैच हमारे हाथ में था।’’

हशमतुल्लाह के मुताबिक, "हमारी टीम ने बहुत बढ़िया बॉलिंग की। ख़ासकर स्पिनर्स ने। हमने नूर को मौका दिया और उन्होंने कर दिखाया...शुरू से अंत तक खेल हमारे हाथ में था।" दरअसल, सोमवार (23 अक्टूबर 2023) को तमिलनाडु के चेन्नई मैदान में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से पराजित किया।

टीम ने ऐसा करके आईसीसी वनडे विश्व कप में एक और उलटफेर करके अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। वैसे, अफगानी शेर इससे पहले गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैला चुके हैं। हालिया जीत दर्शाती है कि वे किस कदर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और फॉर्म में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited