AFG vs SA 1st ODI: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को दी पहले वनडे में करारी मात

अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की वनडे सीरीज के शारजाह में खेले गए मुकाबले में पटखनी देकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को किसी भी फॉर्मेट में मात दी है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (साभार ACB)

मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान ने दी दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात
  • दक्षिण अफ्रीका टीम 106 रन पर हुई ढेर
  • अफगानिस्तान ने 27 ओवर में हासिल किया विजयी लक्ष्य
शारजाह: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को बांग्लादेशी गेंदबाजी ने पिच पर पैर नहीं जमाने दिए और पूरी टीम 33.3 ओवर में 106 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 107 रन के लक्ष्य को हशमतउल्लाह शाहीदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तानी टीम ने 26 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की हार का हिसाब किया चुकता

यह अफगानिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने ही अफगानिस्तान को हालिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में करारी माते देकर फाइनल में प्रवेश किया था। अफगानिस्तान ने उस करारी हार का बदला दक्षिण अफ्रीकी टीम से उसी अंदाज में लिया।

36 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने गंवा दिए थे 7 विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम का हाल बेहाल अफगानी गेंदबाजों ने कर दिया। बांए हाथ के तेज गेंदबाज फज़लहक फारूकी ने रीजा हेंड्रिक्स(9) को बोल्ड करके पहली सफलता अपनी टीम को दिलाई। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्करम को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 10 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 36 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे।
End Of Feed