AFG vs AUS: टी20 सीरीज रद्द करने से नाराज हुआ अफगानिस्तान बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दी ये हिदायत

AFG vs AUS T20: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज रद्द करने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को एक लेटर लिखा है और क्रिकेट में राजनीति और बाहरी ताकतों को दूर रखने की हिदायत दी है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान (फोटो- ICC)

AFG vs AUS T20: अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रद्द कर दिया है। इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला स्थगित होने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया से उनकी सरकार के दबाव के आगे घुटने नहीं टेकने का आग्रह किया है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ इस साल अगस्त में होने वाली घरेलू टी20 श्रृंखला स्थगित कर दी । उसने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के बदतर हालात का हवाला देकर यह फैसला लिया है। इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को एक लेटर जारी किया है और सीए के इस एक्शन पर निराशा व्यक्त की है।

क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना

तल्ख लहजे में लिखे गए पत्र में सीए के इस कदम की निंदा करते हुए एसीबी ने कहा -'अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक और द्विपक्षीय श्रृंखला स्थगित करने के क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फैसले से निराश है । हम क्रिकेट को राजनीतिक प्रभाव से दूर रखने की पैरवी करते हैं। अफगानिस्तान में क्रिकेट का काफी प्रभाव है और लोगों को यह खुशियां देता है ।'
End Of Feed