ODI World Cup: वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान टीम का बड़ा फैसला, इस भारतीय दिग्गज को बनाया मेंटर

ODI World Cup 2023, Afghanistan Cricket Board: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दिग्गज अजय जडेजा को बतौर मेंटर अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है।

अजेय जडेजा। (फोटो- Afghanistan Cricket Board Twitter)

ODI World Cup 2023, Afghanistan Cricket Board: वनडे वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने सोमवार को अपने मेंटर के नाम का ऐलान किया है। भारतीय टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजय जडेजा को वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है। अजय जडेजा को यह जिम्मेदारी सिर्फ वर्ल्ड कप तक के लिए मिली है।

अफगान का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को

वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। दोनों टीमें जीत के साथ अपना शुरुआत करना चाहेगी। इसलिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी।

जडेजा का कुछ ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे अजय जड़ेजा ने 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.18 की औसत से 576 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 4 अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ 96 रन हैं। उन्होंने इस दौरान 196 वनडे मैच खेले हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने 37.47 की औसत से कुल 5359 रन हैं।

End Of Feed